Suzuki Gixxer SF 250 : सुजुकी कम्पनी ने इंडियन मार्केट टू व्हीलर स्पोर्ट सेगमेंट में एक और नई बाइक की धमाकेदार एंट्री कर दी है। स्पोर्ट बाइक के दीवाने युवा राइडर्स को खास ध्यान रख कर बाइक की स्टाइलिंग की गयी है। सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 एक स्पोर्ट्स बाइक है जिसके 4 वेरिएंट भारत में उपलब्ध है। अगर आप यह बाइक लेने की सोच रहे हैं तो इस बाइक की स्पेसिफिकेशन जानना चाहिए की आखिर बाइक की इंजन पावर क्या है , माइलेज कितना देने वाला है और साथ ही बाइक में कौन कौन सी खास विशेषताएं मिलने वाली है ? तो चलिए देखते हैं बाइक के फीचर्स स्पेक्स की सम्पूर्ण विशेषता के बारे में विस्तार पूर्वक।
Suzuki Gixxer SF 250 बाइक की लुक
अगर देखें इस बाइक लुक को तो Suzuki Gixxer SF 250 के स्टाइलिंग संकेतों में एक चिकना डिजाइन, एक पूर्ण फेयरिंग, स्प्लिट-सीटें देखने को मिलती है। साथ ही क्लिप-ऑन हैंडलबार और थोड़ा रियर-सेट फुटपेग शामिल होता है। बाइक में की गयी यह डिजाइन बाइक को और भी अधिक आकर्षक बनाती है। बाइक की स्पोर्टी लुक सभी युवा राइडर्स को आकर्षित करता है।
Suzuki Gixxer SF 250 बाइक की माइलेज परफॉर्मेंस

रही बात बाइक के परफॉर्मेंस की तो कम्पनी ने बेहतर प्रदर्शन के लिए इस सुजुकी जिक्सर SF 250 बाइक में 249 सीसी का BS6, चार-वाल्व, SOHC, एक सिलिंडर वाली इंजन का इस्तेमाल करती है। जिससे यह बाइक 26.13 bhp की पावर और 22.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस मजबूत इंजन पावर के साथ यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 36 km माइलेज देने में सक्षम होता है। साथ ही इस बाइक में 432 km की राइडिंग रेंज मिलती है और 150+ km प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती है। इस बाइक का मोटर छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।
बाइक के फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस Gixxer SF 250 बाइक का वजन 161 किलोग्राम का है जबकि इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 12 लीटर की मिलती है।
Here’s the specification table in Hindi:
स्पेसिफिकेशन | डिटेल्स |
---|---|
इंजन क्षमता | 249 सीसी |
अधिकतम पावर | 26.13 बीएचपी @ 9300 आरपीएम |
अधिकतम टॉर्क | 22.2 एनएम @ 7300 आरपीएम |
माइलेज – एआरएआई | 35-36 किमी/लीटर |
राइडिंग रेंज | 432 किमी |
टॉप स्पीड | 150+ किमी/घंटा |
ट्रांसमिशन | 6-स्पीड मैनुअल |
कर्ब वेट | 161 किलोग्राम |
ईंधन टैंक क्षमता | 12 लीटर |
सीट की ऊंचाई | 800 मिमी |
फ्रंट सस्पेंशन | टेलीस्कोपिक |
रियर सस्पेंशन | मोनोशॉक |
ब्रेकिंग सिस्टम | डुअल चैनल एबीएस |
फ्रंट ब्रेक टाइप | डिस्क |
रियर ब्रेक टाइप | डिस्क |
व्हील टाइप | एलॉय |
Suzuki Gixxer SF 250 बाइक के ब्रेक्स और पहिये : इस मोटरसाइकिल के हार्डवेयर में सस्पेंशन कार्यों को करने के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन और स्विंगआर्म-माउंटेड रियर मोनोशॉक शामिल हैं। Gixxer SF 250 में 17-इंच के अलॉय व्हील लगे हुवे हैं जिनमें आगे की तरफ 110/70 सेक्शन का टायर और पीछे की तरफ 150/60 सेक्शन का टायर लगा देखने को मिलता है। बाइक के एंकरिंग सेटअप में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलता है जबकि सुरक्षा के तौर पर डुअल-चैनल एबीएस शामिल है।
Suzuki Gixxer SF 250 बाइक की फीचर्स स्पेक्स

अगर बात करें इस बाइक के फीचर्स स्पेक्स की तो कम्पनी ने इस मोटरसाइकिल की फीचर सूची में एक पूर्ण एलईडी हेडलैंप यूनिट, एक एलईडी टेललैंप, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-बैरल एग्जॉस्ट और पीछे की तरफ स्प्लिट-टाइप ग्रैब रेल जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा बाइक में गियर इंडिकेटर , सर्विस रिमाइंडर और घड़ी जैसे फीचर्स सुविधा भी मिलती है।
Suzuki Gixxer SF 250 बाइक की किफायती कीमत
इस बाइक के 4 वेरिएंट्स मार्केट में देखने को मिलता है , जिसकी कीमत भी अलग अलग तय की गयी है। जिसमे जिक्सर एसएफ 250 स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत ₹ 1,92,100 रुपये से शुरू होती है। जबकि अन्य वेरिएंट्स जिक्सर एसएफ 250 रेस एडिशन की कीमत ₹ 1,92,900 रूपये , वहीं जिक्सर एसएफ 250 राइड कनेक्ट की कीमत ₹ 2,04,999 रूपये पड़ जाती है। बाइक के टॉप वेरिएंट जिक्सर एसएफ 250 रेस एडिशन राइड कनेक्ट की कीमत ₹ 2,05,501 रूपये है। बाइक की दी गई यह कीमत एक्स – शोरूम कीमत है।
इसे भी देखें :-
- स्पोर्टी लुक में लांच हुवा Suzuki Gixxer SF New बाइक 155 cc इंजन के साथ , जानिए इसकी कीमत
- ₹ 79.90 लाख में लांच हुआ Kawasaki Ninja H2R Motorcycle , देखिये क्या है खास इस बाइक में !
- Bajaj Pulsar 125 On Road Price कितनी है ? जाने कीमत के साथ बाइक की स्पेसिफिकेशन के बारे में !
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।