Suzuki Gixxer SF New : जिक्सर एसएफ एक स्पोर्ट बाइक है जिसे कम्पनी ने हाल ही में इंडियन मार्केट टू व्हीलर 155 cc सेगमेंट में लांच किया है। Gixxer SF सुजुकी की सबसे किफायती कीमत में फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल है। इसे भारत के युवा ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। जो लोग एक ही समय में कुछ स्टाइलिश और सुविधाओं से भरपूर बाइक चाहते हैं ।
अगर आप कोई ऐसी बाइक की तलाश में हैं की कम कीमत में क्लासी स्टाइलिश और दमदार माइलेज परफॉर्मेंस मिले तो आपको बता दे की सुजुकी की तरफ से आने वाली Suzuki Gixxer SF New मॉडल बाइक आपके लिए सबसे खास बन सकती है। तो चलिए देखते हैं सुजुकी जिक्सर नई बाइक के स्पेसिफिकेशन विशेषताओं के साथ डिजाइन और कीमत के बारे में। 155 cc इंजन के साथ आने वाली Gixxer SF बाइक क्या आपके लिए सही है या नहीं ?
Suzuki Gixxer SF बाइक की डिज़ाइन
सबसे पहले देखें बाइक के डिजाइन को तो कम्पनी ने इस Gixxer SF बाइक को भारतीय मार्केट में तीन रंगों में पेश किया है। जिसमे से खास काला, लाल और नीले रंग शामिल है। ये रंग विकल्प बाइक की आकर्षक डिज़ाइन भाषा के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। हालाँकि बाइक में मिलने वाला स्टेपेड डिजाइन वाला सीट बाइक राइड को आरामदायक बनाते हैं। इस स्पोर्टी डिजाइन के साथ बाइक और भी आकर्षित लगता है।
Suzuki Gixxer SF बाइक की माइलेज परफॉर्मेंस
इस सुजुकी जिक्सर SF बाइक की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कम्पनी ने बाइक में 155 सीसी BS6 एयर कूल्ड एक सिलिंडर वाली इंजन का इस्तेमाल करती है। जिससे की यह बाइक 13.4 bhp की पावर और 13.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन पावर के साथ यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 40 से 45 km की दुरी तय करने में सफल होता होता है। बाइक में 540 km की राइडिंग रेंज मिलती है साथ ही यह बाइक बिना रुके 125 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।
पांच-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आने वाला इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, सुजुकी जिक्सर एसएफ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस Gixxer SF बाइक का वजन 148 किलोग्राम का है जबकि इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 12 लीटर की मिलती है।

Specification | Details |
---|---|
Engine Capacity | 155 cc |
Max Power | 13.4 bhp @ 8000 rpm |
Max Torque | 13.8 Nm @ 6000 rpm |
Mileage | 45 kmpl |
Riding Range | 540 km |
Top Speed | 125 kmph |
Transmission | 5 Speed Manual |
Kerb Weight | 148 kg |
Fuel Tank Capacity | 12 litres |
Seat Height | 795 mm |
Front Suspension | Telescopic |
Rear Suspension | Swing Arm |
Braking System | Single Channel ABS |
Front Brake Type | Disc |
Rear Brake Type | Disc |
Suzuki Gixxer SF बाइक के फीचर्स विशेषता
अगर देखा जाए फीचर्स स्पेक्स तो Gixxer SF के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाता है ,जो डैम्पिंग के लिए पांच-स्टेप एडजस्टेबल फीचर के साथ आता है। बाइक के ब्रेक के मामले में, बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं साथ ही बाइक में सिंगल-चैनल एबीएस भी मिलता है। पहले ऐ मौजूद बाइक की तुलना में, Gixxer SF नई बाइक 146 किलोग्राम पर लगभग 8 किलोग्राम ज्यादा भारी है।
फीचर्स की बात करें तो यह बाइक फुल एलईडी हेडलैंप और टेल लाइट के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लिप-ऑन हैंडलबार और स्प्लिट-सीट से लैस है। इसके अलावा बाइक में डिजिटल फ्यूल गेज , सर्विस रिमाइंडर और घड़ी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। बाइक में ऑप्शनल फीचर्स यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दी जाती है।
Suzuki Gixxer SF बाइक की किफायती कीमत
रही बात बाइक के कीमत की तो कम्पनी ने इस बाइक के दो वेरिएंट मार्केट में पेश किया है। जिसमे से सुजुकी जिक्सर एसएफ के वेरिएंट – जिक्सर एसएफ स्टैंडर्ड की कीमत ₹ 1,37,100 रुपये से शुरू होती है। बाकि दूसरी वेरिएंट जिक्सर एसएफ राइड कनेक्ट की कीमत ₹ 1,45,900 रूपये पर आती है। इस Suzuki Gixxer SF New बाइक की दी गई कीमत एक्स – शोरूम कीमत है। इस बजट में यह बाइक इस वर्ष में सबसे खास होने वाली है।
Read More : – ₹ 79.90 लाख में लांच हुआ Kawasaki Ninja H2R Motorcycle , देखिये क्या है खास इस बाइक में !
Bajaj Pulsar 125 On Road Price कितनी है ? जाने कीमत के साथ बाइक की स्पेसिफिकेशन के बारे में !
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।