Suzuki V-Strom 250 SX Kitna Mileage Deta hai : दमदार माइलेज के साथ आती है Suzuki की यह बाइक देखिये पूरी डिटेल्स

Spread the love

Suzuki V-Strom 250 SX Kitna Mileage Deta hai : टू व्हीलर सेगमेंट में दमदार माइलेज वाली नई बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए आज हम शानदार फीचर्स के साथ सुजुकी वी – स्ट्रोम 250 एसएक्स बाइक की जानकारी साझा करेंगे जो किफायती कीमत में दमदार माइलेज के साथ सबसे खास होने वाली है। वर्ष 2024 में अपने लिए कम कीमत लेकिन बेहतरीन माइलेज वाली बाइक लेने की सोच रहे हैं तो सुजुकी की यह बाइक आपके लिए सबसे खास होने वाली है। आइये जानते हैं बाइक में मिलने वाले माइलेज , इंजन , फीचर्स के साथ कीमत के बारे में विस्तार पूर्वक।

Suzuki V-Strom 250 SX Kitna Mileage Deta hai

जब भी आप बाइक लेने जाते हैं तो बाइक माइलेज जानना आपके लिए बहुत जरुरी होता है। सुजुकी की यह बाइक माइलेज के मामले में सबसे खास है। क्यूंकि कंपनी ने बाइक की माइलेज को बेहतरीन बनाने के लिए शक्तिशाली इंजन का इस्तेमाल किया है। जिससे यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 37 km की दुरी तय करने में सफल होती है। दमदार इंजन पावर और माइलेज साथ सुजुकी V-Strom 250 SX मॉडल बाइक इस वर्ष में सबसे खास और कमाल की होने वाली है।

Suzuki V-Strom 250 SX Engine

रही बात बाइक के इंजन की तो कंपनी ने बाइक की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस बाइक में 249 सीसी BS6 आयल कूल्ड एक सिलिंडर वाली इंजन का इस्तेमाल किया है। जिससे यह बाइक 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है साथ ही 444 किलोमीटर की रैडिंग रेंज मिलती है। यह बाइक 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है , जिससे बाइक की माइलेज क्षमता और भी खास बनती है।

SpecificationDetails
Engine Capacity249 cc [Oil Cooled, Single Cylinder]
Max Power26.1 bhp @ 9300 rpm
Max Torque22.2 Nm @ 7300 rpm
Mileage37 km/l
Riding Range444 km
Top Speed140 km/h
Gear Shifting Pattern1 Down, 5 Up
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight167 kg
Fuel Tank Capacity12 litres
Seat Height835 mm
Wheelbase1440 mm
Braking SystemDual Channel ABS
Front and Rear Brake TypeDisc
Wheel TypeAlloy with Tubeless Tyre
Wheel Size – Front19 inch
Wheel Size – Rear17 inch

Suzuki V-Strom 250 SX Features

अगर बात करें सुजुकी वी – स्ट्रोम 250 बाइक के फीचर्स की तो कंपनी ने इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मोबाईल कनेक्टिविटी सिस्टम और नेविगेशन सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा बाइक में अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर फ़ोन चार्ज करने की सुविधा और सुजुकी इको – परफॉर्मेंस भी देती है। बाइक के नाईट राइड को बेहतर बनाने के लिए एलईडी लाइटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम ड्यूल – चॅनेल एबीएस के साथ आगे और पीछे दोनों ही डिस्क ब्रेक दिया जाता है। जिससे बाइक की राइडिंग पकड़ अच्छी होने के साथ बाइक का सफर अनुभव सबसे खास बनते हैं। बाइक में मिलने वाले मॉडर्न फीचर्स और अन्य सभी विशेष्ताएं बाइक को सबसे खास बनाते हैं।

Suzuki V-Strom 250 SX Price

रही बात इस बाइक कीमत की तो आपको बता दे की अभी के समय में यह बाइक ₹ 2,11,600 रूपये [ एक्स – शोरूम ] की बजट पर आती है, जबकि इसकी ऑन रोड कीमत ₹ 2,44,814 रूपये है। इस बजट में Suzuki V-Strom 250 SX बाइक सबसे बेहतरीन माइलेज के साथ आपके लिए सबसे खास विकल्प शाबित हो सकती है।

Read Also : Bajaj Pulsar 150 Price : किफायती दाम में 46.5 kmpl माइलेज के साथ मिलते हैं शानदार फीचर्स

BMW S 1000 RR Bike : 999 cc धाकड़ इंजन के साथ मार्केट में तहलका मचा रही BMW की सुपर स्पोर्ट बाइक

71.94 km माइलेज के साथ आया TVS Raider 125 बाइक देखिये मिलने वाले खास फीचर्स और कीमत कितनी है ?

Leave a Comment