Triumph Speed 400 : मार्केट में मचा रहा धमाल देखें इसके खास विशेताएं और कीमत कितनी है !

Spread the love

Triumph Speed 400 नई मॉडल बाइक हल ही लांच हुवा है। यह बाइक का डिजाइन मॉडर्न और फ्लैट सीट बाइक को कम्फर्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। ये बाइक 30 kmpl माइलेज देता है। इसकी कीमत भारत में ₹ 2.24 लाख (एक्स – शोरूम ) तय की गयी है। इस बाइक को बाइक राइडर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

Triumph Speed 400 बाइक आप भी लेने का प्लानिंग कर रहे हैं तो इसके बारे जान लें। इस लेख में Triumph स्पीड 400 नई मॉडल बाइक के सभी विषेशताओं का वर्णन मिलेगा जैसे – बाइक फीचर्स , माइलेज , ब्रेक्स -सस्पेंशन और इसकी कीमत। बाइक की डिटेल्स जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Read Also :

OLA Roadster Electric Bike लांच 15 अगस्त 2024 :स्वतंत्रता दिवस के शुभावसर पर ओला ने किया अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल

Triumph Speed 400 बाइक के शानदार फीचर्स

इसके फीचर्स में सेमी – डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , डिजिटल ओडोमीटर , एनालॉग स्पीडोमीटर , डिजिटल टेकोमीटर और ट्रीप मीटर शामिल है। स्टैंड अलार्म , फ्यूल गेज , घड़ी , सभी इंडिकेटर के साथ गियर इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर भी मिलता है। इसके लाइटिंग सिस्टम में एलईडी लाइट्स मिलता है जिसमे हेड , टेल , पास और टर्न सिग्नल शामिल है। इसके अलावा ट्रैक्शन कण्ट्रोल , किल स्विच और मोबाइल चार्ज के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी आपको मिल जाता है।

Triumph Speed 400 बाइक की दमदार माइलेज

बाइक में 398.15 cc लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी सहायता से यह बाइक 8000 rpm पर 39.5 bhp पावर और 6500 rpm पर 37.5 Nm अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इस्तेमाल किये गए हेवी इंजन एक लीटर पेट्रोल में लगभग 30 किलोमीटर का माइलेज देता है। 170 km प्रति घंटे इसकी टॉप स्पीड है। Triumph Speed 400 बाइक का रैडिंग रेंज 364 km है। 6 स्पीड ट्रांसमिशन और CDI इग्निशन के साथ 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

Category Details
इंजन398.15 सीसी (लिक्विड कूल्ड)
अधिकतम पावर39.5 बीएचपी @ 8000 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क37.5 एनएम @ 6500 आरपीएम
माइलेज29.8 किमी/लीटर
राइडिंग रेंज364 किमी
टॉप स्पीड170 किमी/घंटा
ट्रांसमिशन6-स्पीड मैनुअल
इग्निशनसीडीआई
फ्यूल डिलीवरी सिस्टमफ्यूल इंजेक्शन
फ्यूल टैंक क्षमता13 लीटर
रिजर्व फ्यूल क्षमता2.6 लीटर
Triumph Speed 400 पावर / परफॉर्मेंस की डिटेल्स

Triumph Speed 400 बाइक के ब्रेक्स और सस्पेंशन

Triumph Speed 400 बाइक के ब्रेक्स और सस्पेंशन की बात करे तो फ़्रंट सस्पेंशन में 43 mm पिस्टन फोर्क्स के साथ 140 mm का पहिया दिया गया है और इसके रियर सस्पेंशन में गैस मोनोशॉक प्री – लोड अडजस्टेबल 130 mm का पहिया मिलता है। इस बाइक में आपको ड्यूल – चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। साथ ही ट्यूबलेस टायर और फ़्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक मिलता है।

Triumph Speed 400 बाइक की कीमत

रही बात इसके कीमत की तो ₹ 2,24,496 रूपये इसकी एक्स – शोरूम कीमत है। जिसमे RTO के ₹ 19,460 रूपये और इन्सुरेंस के ₹ 20,596 रूपये जोड़ कर ऑन रोड कीमत ₹ 2,64,552 रूपये आपको देने पड़ते हैं।

Triumph Speed 400 बाइक के बारे पूछे गए सवाल !

Q.1 Triumph Speed 400 बाइक के कितने रंग विकल्प उपलब्ध हैं ?

भारतीय मार्केट में इस बाइक के तीन रंग विकल्प उपलब्ध है जिसमे कार्निवल रेड /फैंटम ब्लैक ,कैस्पियन ब्लू /स्टॉर्म ग्रे और फैंटम ब्लैक /स्टॉर्म ग्रे रंग शामिल है।

Q.2 Triumph Speed 400 बाइक कितना माइलेज देता है ?

Triumph Speed 400 बाइक एक लीटर पेट्रोल में 29 से 30 किलोमीटर माइलेज देता है।

Q.3 Triumph Speed 400 बाइक की टॉप स्पीड कितनी है ?

Triumph Speed 400 बाइक 170 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से रेस लगाने में सफल होता है।

Q.4 Triumph Speed 400 बाइक की कीमत कितनी है ?

Triumph बाइक की एक्स – शोरूम कीमत ₹ 2,24,496 रूपये और ऑन – रोड कीमत ₹ 2,64,552 रूपये है।

निष्कर्ष

इस प्रकार आज के इस लेख में हमने Triumph Speed 400 नई मॉडल बाइक बारे जाना। अगर आपको इस लेख से कुछ भी जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट जरूर करें। ऐसे ही Automobile से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए bikehat.in को जरूर फॉलो करें।

इसे भी देखें :

Jawa 42 Bike 13 अगस्त को लांच हुवे 294.72 cc इंजन वाली क्रूजर बाइक खरीदें मात्र ₹ 5,731 रूपये की आसान क़िस्त में !

TVS Ronin Bike आ गया 225cc पावरफुल इंजन के साथ मिलते हैं स्मार्ट कनेक्ट और वॉइस असिस्ट जैसे मॉडर्न फीचर्स देखें कीमत कितनी है !

Leave a Comment