Triumph Tiger Sport 660 2025 : सिर्फ इतनी सी कीमत पर मार्केट में तबाही मचा रहा ये बाइक !

Spread the love

Triumph Tiger Sport 660 2025 : Tiger Sport एक स्पोर्ट्स बाइक है जिसके कम्पनी ने केवल 1 वैरिएंट और 3 रंगों में पेश किया है। अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक लेने की प्लानिंग में हैं तो आप के लिए Triumph Tiger Sport 660 2025 Bike बेहतर विकल्प बन सकती है। Tiger Sport भारतीय बाजार के लिए Triumph की नवीनतम सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल है। जिसके लांच होते ही युवा राइडर्स को काफी आकर्षित किया है। अगर आप यह बाइक लेना चाहते हैं तो एक बार बाइक की स्पेसिफिकेशन डिटेल्स के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 भारतीय बाजार में मिडिलवेट एडवेंचर टूरर स्पेस में प्रतिस्पर्धा करने के लिए आई है। यह कंपनी की एडवेंचर-टूरर सीरीज का सबसे किफायती मॉडल है। तो आइये देखते हैं Triumph Tiger Sport 660 2025 New Bike की स्पेक्स डिटेल्स में शामिल बाइक की स्टाइलिश लुक के साथ फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ कीमत के बारे में जो इस प्रकार है।

Triumph Tiger Sport 660 इंजन

सबसे पहले देखते हैं इस ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 2025 बाइक में मिलने वाले इंजन पावर के बारे तो यह 660cc, इनलाइन-थ्री-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन शामिल है जो 10,250rpm पर 80bhp की पावर और 6,250rpm पर 64Nm का पीक टॉर्क बनाता है। जो असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है। इलेक्ट्रॉनिक एड्स में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, दो राइडिंग मोड (रोड और रेन) और डुअल-चैनल ABS शामिल हैं। इसमें मिलने वाला इंजन से ये बाइक आपको 22.22 Kmpl माइलेज देता है और इसका टॉप स्पीड 220 kmph है।

  • इंजन: 660 सीसी
  • पावर: 81 पीएस
  • टॉर्क: 64 एनएम
  • माइलेज: 22.22 किमी/लीटर
  • कर्ब वज़न: 206 किग्रा
  • ब्रेक: डबल डिस्क

Triumph Tiger Sport 660 सस्पेंशन और ब्रेक

इसके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इसमें काफी बदलाव किए गए हैं। इसमें लॉन्ग-ट्रेवल 41mm इनवर्टेड फोर्क और रिमोट प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ इनवर्टेड रियर मोनोशॉक मिलता है और दोनों ही शोवा से हैं। जो 150mm व्हील ट्रैवल प्रदान करते हैं और ब्रेकिंग निसिन स्लाइडिंग कैलिपर्स के साथ ट्विन 310mm डिस्क और निसिन कैलिपर के साथ 255mm रियर डिस्क के साथ-साथ स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS के ज़रिए ये बाइक काफी शानदार परफॉर्मेंस देता है। दोनों सिरों पर 17-इंच के अलॉय को मिशेलिन रोड 5 रोड-बायस्ड टायर में लपेटा गया है। बाइक का वजन 206 किलोग्राम है, जो ट्राइडेंट 660 से 17 किलोग्राम ज़्यादा है।

Triumph Tiger Sport 660 की खास विशेषताएँ

इस Triumph Tiger Sport 660 बाइक को कम्पनी ने एलसीडी इनसेट के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस किया है। यह वैकल्पिक माय ट्रायम्फ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ जुड़ा है। यह मॉड्यूल राइडर को टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गोप्रो कंट्रोल और फोन म्यूजिक कंट्रोल जैसी अन्य सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति देता है। आसान टूरिंग के लिए, बाइक में 17-लीटर का फ्यूल टैंक, टेल पैनल में एकीकृत पैनियर माउंटिंग पॉइंट और टूल-लेस हाइट-एडजस्टेबल विंडस्क्रीन भी दिया जाता है। स्विचगियर में मेनू के माध्यम से आसान नेविगेशन के लिए चार-दिशात्मक बटन भी हैं।

Triumph Tiger Sport 660 की कीमत

ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 के कीमत की बात करें तो 2025 में इसकी ऑन-रोड कीमत ₹ 10,78,686 रुपए है। ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 की इस कीमत में एक्स-शोरूम कीमत, आरटीओ और इन्सुरेंस Prices शामिल हैं।

Triumph Tiger Sport 660 के रंग विकल्प

इंडियन मार्केट में इस ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 नई बाइक के तीन रंग विकल्प उपलब्ध है , जिसमे खास रंगों में ग्रेफाइट और सफायर ब्लैक, कोरोसी रेड और ग्रेफाइट तथा ल्यूसर्न ब्लू और सफायर ब्लैक शामिल है।

Triumph Tiger Sport 660 का मुकाबला

Triumph Tiger Sport 660 का मुकाबला अन्य रोड-बायस्ड एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल में Kawasaki Versys 650 और छोटे इंजन वाली Honda CB500X से है। अगर आप ऑफ-रोड-फ्रेंडली मिडलवेट एडवेंचर बाइक की तलाश में हैं, तो आप ज़्यादा महंगी वाली Suzuki V-Strom 650 XT बाइक पर भी विचार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें ;

होंडा ने लॉन्च किया 50 km माइलेज वाली Bike Honda Unicorn : जानें कीमत और फीचर !

Leave a Comment