बहुत जल्द दस्तक देने वाली है नई TVS Apache RR 310 बाइक , देखिये Launch Date

Spread the love

TVS Apache RR 310 Launch Date : जैसा की आपको पता होगा की टीवीएस की बाइक लम्बे समय से अपने बाइक माइलेज बेहतरीन पर्फोर्मंस के लिए जानी जाती रही है। टीवीएस कम्पनी बहुत जल्द अपाचे आरआर 310 अपडेटेड मॉडल को इंडियन टू व्हीलर सेगमेंट लांच कर सकती है। हालाँकि इस बाइक के पुराने वेरिएंट पिछले साथ 2023 में लांच किया गया था। लेकिन इस वर्ष 2024 में आपने वाली अपडेट वर्जन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। बताया जा रहा है की Upcoming TVS Apache RR 310 दमदार इंजन पावर , माइलेज के साथ शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। आये देखते हैं आने वाले टीवीएस अपाचे की नई मॉडल बाइक संभावित जानकारी के बारे में।

TVS Apache RR 310 Launch Date

बता दें की सोशल मिडिया में नई टीवीएस अपाचे RR 310 के लॉन्चिंग के काफी चर्चे हो रही है। यह बाइक 2024 में नए अपडेटेड फीचर्स के साथ लांच होगी। बताया जा रहा है की यह बाइक 2024 अक्टूबर महीने के अंदर लांच हो सकती है। हालाँकि कम्पनी की तरफ से इस बाइक के लॉन्चिंग तिथि को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। अपकमिंग टीवीएस बाइक RR 310 नई बाइक इस वर्ष में सबसे खास होने वाली है।

TVS Apache RR 310 के नए फीचर्स

अगर बात करें टीवीएस की नई बाइक के फीचर्स की तो बताया जा रहा है की यह बाइक में कम्पनी ने फीचर्स को काफी बेहतर बनाएगी। जिसमे TFT डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटलाइज्ड होंगे साथ ही इसमें स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी सिस्टम और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल होंगे। बताया जा रहा है की इस बाइक में डबल डिस्क ब्रेक के साथ एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। कहा जा TVS Apache RR 310 2024 मॉडल में कई सारे नई अपडेटेड फीचर्स भी शामिल जायेंगे।

TVS Apache RR 310 के पुराने वेरिएंट के फीचर्स

SpecificationDetails
Engine Capacity312.2 cc
Max Power33.5 bhp @ 9700 rpm
Max Torque27.3 Nm @ 7700 rpm
Mileage (ARAI)34.7 kmpl
Riding Range330 km
Top Speed160 kmph
Riding ModesTrack, Urban, Rain, Sport
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight174 kg
Fuel Tank Capacity11 litres
Seat Height810 mm
Front SuspensionInverted Cartridges Telescopic Fork
Rear SuspensionTwo Arm Aluminium Die-cast Swingarm
Braking SystemDual Channel ABS
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDisc
Wheel TypeAlloy
Tyre TypeTubeless
TVS Apache RR 310 के पुराने वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स

TVS Apache RR 310 का इंजन

रही बात आपने वाले टीवीएस RR 310 बाइक में मिलने वाले इंजन की तो बताया जा रहा है में पुराने वेरिएंट की इंजन पावर के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। आने वाली टीवीएस की यह बाइक 312 सीसी लिक्विड – कूल्ड एक सिलिंडर वाली इंजन पावर के साथ देखने को मिल सकती है। इस मजबूत इंजन पावर के साथ में यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 30 KM माइलेज देने में सफल होगी। टीवीएस की यह बाइक सिक्स – स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली सबसे खास बाइक विकल्प बन सकती है।

TVS Apache RR 310 की संभावित कीमत

अगर बात करें टीवीएस की अपकमिंग अपाचे RR 310 नई मॉडल बाइक के कीमत की तो यह बाइक बेस्ट बजट में लांच होने वाली है। बताया जा रहा है की टीवीएस की अपडेटेड फीचर्स वाली यह बाइक ₹ 2.50 लाख रूपये तक की बजट में लांच हो सकती है। हालाँकि बाइक के कीमत की कोई साफ जानकारी नहीं है , ऑफिसियल लॉन्चिंग के बाद Exact कीमत की जानकारी मिलेगी।

Read More : – Yamaha RX100 New Model : डिजिटल डिस्प्ले के साथ आने वाला है यामाहा का आधुनिक अवतार RX100 मॉडल , जाने क्या होगी कीमत !

Hero Karizma 400 2024 : बहुत जल्द भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाली है हीरो की ये धांसू बाइक देखिये पूरी डिटेल्स

Leave a Comment