TVS Electric Scooter 2024: पुरे 5 वेरिएंट में आई TVS iQube Electric Scooter देखें शानदार रेंज , फीचर्स और कीमत

Spread the love

TVS Electric Scooter 2024 : आज के समय में पेट्रोल – डीजल की बढ़ती कीमत से सबकी पॉकेट खली होती जा रही है। परेशान होकर लोग इलेक्ट्रिक TVS व्हीकल की ओर रुख कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर पर काम कर रही है। आये दिन प्रत्येक महीने एक से बेहतर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो रही है। हालाँकि पहले की स्कूटर काफी सिंपल हुवा करती थी लेकिन आज के समय में आधुनिक तकनिकी से लैस स्कूटर आ रही है जो फीचर्स और रेंज के मामले में बेहतर होती है।

आज के इस लेख में हम TVS Electric Scooter 2024 की जानकारी साझा कर रहे हैं, जिसमे TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार जरूर देखें , ये जानकारी आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकती है।

Read Also :

Gogoro 2 Series : बहुत जल्द लांच होने वाली है गोगोरो इलेक्ट्रिक स्कूटर , एक बार फूल चार्ज करो और चलाओ 170 किलोमीटर तक

TVS iQube Electric Scooter

TVS Electric Scooter 2024 में हम आपको TVS iQube मॉडल स्कूटर के बारे बता दें की ये स्कूटर मार्केट में आते ही सबकी पसंद बन गयी। चूँकि इस स्कूटर में दमदार बैटरी पैक और हेवी मोटर पावर का इस्तेमाल किया गया है ताकि स्कूटर को शानदार और बेहतर बनाया जा सके। 75 kmph की टॉप स्पीड के साथ आने वाली स्कूटर के फीचर्स में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके तैयार किया गया है। ताकि स्कूटर लोगों का सफर यादगार और आरामदायक बन सके। आइये देखते हैं TVS iQube Electric Scooter में मिलने वाले फीचर्स , रेंज , बैटरी पैक और इसकी कीमत के बारे में।

iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के शानदार फीचर्स

TVS Electric Scooter 2024 टीवीएस की तरफ से आने वाली iQube मॉडल के शानदार फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,डिजिटल ओडोमीटर ,डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ट्रीप मीटर ,सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम ,एंटी – थेप्ट सिस्टम ,हज़ार्ड वार्निंग इंडिकेटर ,OTA अपडेट , जियो – फेसिंग ,स्टैंड अलार्म ,घड़ी ,लौ बैटरी इंडिकेटर ,राइडिंग मोड्स स्विच ,पार्किंग असिस्ट , स्टार्ट – स्टॉप बटन जैसे फीचर्स शामिल है। इसके आधुनिक फीचर्स में मोबाइल एप्प कनेक्टिविटी , कॉल – SMS अलर्ट , जीपीएस नेविगेशन सिस्टम को शामिल किया गया है।

पॉवरफुल मोटर और बैटरी पैक

TVS Electric Scooter 2024 iQube में 2.2 kWh की लिथियम -आयन फिक्स बैटरी पैक और BLDC -हब माउंटेड शक्तिशाली मोटर का इस्तेमाल किया गया है। ये स्कूटर 4400 W मैक्स पावर और 140 Nm मैक्स टॉर्क जेनरेट करता है। फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाता है जिससे की बैटरी चार्ज में समय मात्र 2 घंटे में चार्ज हो जाती है। इसकी बैटरी आईपी 67 रेटिंग के साथ आती है।

iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की दमदार रेंज

TVS iQube Electric Scooter किये गए मोटर पावर और बैटरी पैक से 75 kmph टॉप स्पीड की रफ़्तार से चलने में सफल होती है। इस स्कूटी में मिलने वाली पोर्टेबल चार्जर जिसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं , फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम से कम समय में चार्ज भी हो जाती है। एक बार चार्ज करने पर 75 -80 किलोमीटर से भी अधिक दुरी तय कर सकते हैं।

कीमत और ईएमआई प्लान

आज के समय में अगर आप TVS iQube Electric Scooter लेते हैं तो आपको ₹ 1,13,422 रूपये कीमत चुकानी पड़ती है जो ऑन – रोड कीमत है। लेकिन अगर आप ₹ 10,000 की डाउनपेमेंट पर लेते हैं तो मात्र ₹ 3,562 रूपये की आसान क़िस्त में ले सकते हैं। इसकी क़िस्त आपको 36 महीने भरने होंगे। जिसमे आपको ₹ 1,03,422 रूपये बैंक लोन देता है और ₹ 24,810 रूपये इंटरेस्ट जोड़कर कुल ₹ 1,28,232 रूपये आपको चुकाना होता है।

iQube वेरिएंट और कीमत

TVS Electric Scooter 2024 iQube स्कूटर के सभी वेरिएंट और कीमत , स्कूटर के बैटरी पावर , रेंज और टॉप – स्पीड के आधार पर तय की गयी है जो इस प्रकार है :

वेरिएंटबैटरी क्षमताकीमत (ऑन-रोड)रेंजअधिकतम गति
iQube 2.2 kWh2.2 kWh₹ 1,13,42275 किमी75 किमी/घंटा
iQube Standard3.4 kWh₹ 1,55,106100 किमी78 किमी/घंटा
iQube S3.4 kWh₹ 1,65,096100 किमी78 किमी/घंटा
iQube ST (3.4 kWh)3.4 kWh₹ 1,68,052100 किमी78 किमी/घंटा
iQube ST (5.1 kWh)5.1 kWh₹ 1,98,408150 किमी82 किमी/घंटा
iQube वेरिएंट और कीमत

निष्कर्ष

इस प्रकार आज के लेख में हमने TVS Electric Scooter 2024 में शामिल iQube मॉडल के बारे में जाना। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट जरूर करें। ऐसे ही और नई अपडेट के लिए bikehat.in को जरूर फॉलो करें।

इसे भी देखें :

Ather 450X Electric Scooter : मात्र 10,000 की डाउनपेमेंट में खरीदें 111KM रेंज देने वाली स्कूटी देखें फीचर्स , बैटरी पैक और ईएमआई प्लान

Hero Electric Flash मात्र 59,640 रूपये में घर ले जाएं 85 km रेंज देने वाला स्कूटर देखें डिटेल्स

Leave a Comment