TVS iQube Electric Scooter : टीवीएस कम्पनी ने भारत में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की अपडेटेड रेंज को दो अलग अलग बैटरी क्षमता के साथ अलग अलग वेरिएंट्स मॉडल में लांच किया है। अगर आप भी कोई नई इलेक्ट्रिक स्कूटी लेने की सोच में हैं तो टीवीएस की तरफ से आने वाली TVS iQube Electric Scooter के बारे में देख सकते हैं। इस स्कूटर के दो मॉडल की चर्चा करेंगे जिसमे TVS iQube का बेस मॉडल और iQube ST मॉडल शामिल है।
इन दोनों मॉडल की कीमत भी अलग अलग देखने को मिलता है। जिससे आप अपने जरुरत और बजट के आधार से एक सही स्कूटी के चुनाव कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं TVS iQube Electric Scooter के स्पेसिफिकेशन बारे में डिटेल से।
TVS iQube Electric Scooter के बैटरी पैक और रेंज
TVS iQube Base Model : सबसे पहले देखते हैं TVS iQube का बेस मॉडल के बारे में तो यह स्कूटर दो बैटरी विकल्पों 2.2kWh और 3.4kWh के साथ आता है। इस दोनों बैटरी विकल्प वाली स्कूटर में 4kW की मोटर लगाई गयी है। छोटे बैटरी पैक वाली स्कूटर 75 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। जबकि दूसरी 3.4kWh वाली स्कूटर में 78 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 100 किमी की अधिकतम रेंज मिलती है।
दोनों बैटरी विकल्प क्षमता वाली स्कूटर के चार्जिंग समय अलग अलग है जिसमे छोटी बैटरी इसे दो घंटे में पूरा चार्ज हो जाती है और बड़ी बैटरी पैक वाली को चार्ज होने में चार घंटे और 30 मिनट का समय लगता है।
ST Top-Spec Model : iQube ST टॉप-स्पेक मॉडल की बैटरी पैक और रेंज की बात करें तो इसे दो अलग-अलग बैटरी पैक – 3.4kWh और 5.1kWh के साथ आप खरीद सकते हैं । इस मॉडल स्कूटर को 4.4kW मोटर से जोड़ा गया है। एसटी के लिए छोटा बैटरी पैक 100 किमी की रेंज और 78 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। जबकि बड़ी बैटरी पैक वाली स्कूटर से आपको 150 किमी की रेंज और 82 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
टीवीएस आईक्यूब रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर के हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्विन रियर शॉक्स सस्पेंशन और 220 मिमी फ्रंट डिस्क और 90/90 टायरों में सेट 12-इंच पहियों पर लगे 130 मिमी रियर ड्रम ब्रेक शामिल हैं।

TVS iQube Electric Scooter के फीचर्स स्पेसिफिकेशन
TVS iQube Base Model Features : टीवीएस आईक्यूब बेस मॉडल के फीचर्स विशेषता में फुल एलईडी रोशनी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पांच इंच टीएफटी, ओटीए अपडेट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ पार्क असिस्ट और दो राइड मोड जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अलावा स्कूटर में इकोनॉमी और पावर, जियो-फेंसिंग, एंटी-थेफ्ट अलर्ट, लाइव इंडिकेटर स्टेटस, क्रैश और फॉल अलर्ट और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे आधुनिक फीचर्स मिलता है।
ST Top-Spec Model Features : फीचर के मामले में आईक्यूब एसटी रेंज में टचस्क्रीन सात-इंच टीएफटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, म्यूजिक कंट्रोल, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, चार क्लस्टर थीम, ओटीए अपडेट जैसे सभी मॉडर्न फीचर्स सुविधाएं दी जाती हैं।
TVS iQube Electric Scooter की कीमत कितनी है ?
रही बात TVS iQube Electric Scooter के कीमत की तो कम्पनी ने इस स्कूटर के 5 वेरिएंट्स मार्केट में पेश किया है जिसकी कीमत अलग अलग है। जिसमे TVS iQube के वैरिएंट – iQube 2.2 kWh की कीमत ₹ 1,17,299 रुपये से शुरू होती है। दूसरी वेरिएंट Qube स्टैंडर्ड की कीमत ₹ 1,46,628 रूपये है , वहीं iQube S – 3.4 kWh वेरिएंट ₹ 1,56,420 रूपये पर आती है। स्कूटर की अन्य वेरिएंट iQube ST – 3.4 kWh की कीमत ₹ 1,65,555 रूपये है जबकि स्कूटर के टॉप वेरिएंट iQube ST – 5.1 kWh की कीमत ₹ 1,85,373 रूपये पड़ जाती है। स्कूटर की दी गई कीमत एक्स – शोरूम कीमत है।
Ather 450x Electric Scooter : कितना रेंज देती है ?
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।