TVS Jupiter 110 New : लांच हुवा मात्र ₹ 73,700 रूपये में , देखिये इसके शानदार फीचर्स और माइलेज !

Spread the love

TVS Jupiter 110 New : मार्केट में काफी दिनों से टीवीएस जुपिटर लांच डेट की चर्चे हो रही थी। फाइनली वो दिन आ ही गया , आज यानि 22 अगस्त 2024 को टीवीएस कम्पनी ने TVS Jupiter 110 New स्कूटी को भारत में लांच कर दिया है। बहुत से स्कूटी प्रेमी जुपिटर 110 के आने का इंतिजार कर रहे थे। आ चूका है टीवीएस के तरफ से Jupiter 110 New Model जिसके 16 विभिन्न रंगों में देखने को मिलेगा।

खास कर गर्ल्स के लिए , क्यूंकि उन्हें मनपसंद रंग की स्कूटी चाहिए होती है। यह स्कूटी एक लीटर पेट्रोल में 50 km माइलेज देती है। देखें इसमें मिलने वाले खास फीचर्स और अन्य विषेशताओं के बारे में।

TVS Jupiter 110 परफॉर्मेंस

टीवीएस Jupiter 110 नई स्कूटी में 109.7 cc सिंगल सिलिंडर , 4 स्ट्रोक, CVTi ,एयर कूल्ड इंजन मिलता है। जो 7500 rpm पर 7.88 PS पिक पावर और 5500 rpm पर 8.8 Nm का टॉर्क विकसित करता है। स्कूटी में फ्यूल सप्लाई फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से होता है।

यह स्कूटी को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए BS6 cvt गियरबॉक्स ट्रांसमिशन का प्रयोग किया गया है। इस स्कूटी में मिलने वाला शक्तिशाली इंजन 50 kmpl माइलेज देने में सक्षम बनाती है और 82 kmph की टॉप स्पीड। ईंधन वहन क्षमता 6 लीटर का मिलता है।

TVS Jupiter 110 फीचर्स

रही बात TVS Jupiter 110 New फीचर्स की तो सभी मीटर आधुनिक तकनिकीसे लैस मिलता है जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ट्रीप मीटर , फ्यूल गेज ,एलईडी हेड लाइट ,टेल लाइट और टर्न सिग्नल के लिए भी एलईडी का ही इस्तेमाल किया गया है। एलईडी लाइट रात के सफर को सुरक्षित बनाते है और सफर के दौरान सामानो को रखने के लिए आगे – पीछे कैर्री हुक और अंडर – सीट स्टोरेज भी मिलता है।

इसके अलावा स्कूटी में पास स्विच ,इंजन किल स्विच और पैसेंजर फुटरेस्ट भी दिया गया है। इसके अतिरिक्त फीचर्स में एयर फ़िल्टर ,इंटेलिजेंट इग्निशन सिस्टम , फोल्डेबल मिरर , फ़्रंट यूटिलिटी बॉक्स और पार्किंग ब्रेक को शामिल किया गया है।

TVS Jupiter 110 ब्रेक्स और सस्पेंशन

TVS Jupiter 110 New स्कूटी के फ़्रंट सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक और रियर में 3 – स्टेप अडजस्टेबल कोइल स्प्रिंग हाइड्रॉलिक डम्पर का इस्तेमाल किया गया है। टायर में 12 – 12 इंच ट्यूबलेस टायर दोनों पहिये में दिया जाता है और आगे -पीछे ड्रम ब्रेक्स मिलता है। स्कूटी का कुल वजन 109 किलोग्राम है। यानि बहुत ज्यादा वजन नहीं है जिससे कोई भी आसानी से स्कूटी चला सकते हैं। स्कूटी स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दोनों ही मिलता है।

TVS Jupiter 110 कीमत

भारत में टीवीएस कंपनी ने अपने जुपिटर 110 स्कूटी की शुरुआती कीमत ₹ 73,700 रूपये (एक्स – शोरूम ) तय की है। जिसकी कीमत वेरिएंट के आधार पर ₹ 89,913 रूपये तक बढ़ जाती है। इसके चार वेरिएंट मार्केट में देखने को मिलता है।

TVS Jupiter 110 रंग विकल्प

TVS Jupiter 110 New स्कूटी के 16 रंग विकल्प के साथ मार्केट में उतारा गया है जिसमे खास रंगों में ग्रे , ब्लैक ,व्हाइट ,ब्राउन , ब्लू , गोल्ड ,रेड , मैट ब्लैक , रॉयल वाइन ,पर्पल और कॉपर ब्रोंज आदि शामिल है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने TVS Jupiter 110 New स्कूटी के बारे में देखा जो 22 अगस्त 2024 को लांच हुवा। अगर आपको लेख में मिली जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे कम्मेंट जरूर करें। ऐसे ही और भी बाइक और स्कूटी की लेटेस्ट अपडेट के लिए bikehat.in को जरूर फॉलो करें।

इसे भी देखें :

TVS NTORQ 125 XT मात्र 10,000 में घर ले आएं 42 kmpl माइलेज के साथ देखें क्या है खास फीचर्स

TVS Jupiter 125 CNG Scooter जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाली है जो होगी दुनिया की पहली CNG स्कूटर ,जाने कितनी होगी कीमत

Leave a Comment