TVS Jupiter 125 CNG Scooter जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाली है जो होगी दुनिया की पहली CNG स्कूटर ,जाने कितनी होगी कीमत

Spread the love

आप सभी को पता है की भारतीय बाजार में फ़िलहाल ही 5 जुलाई को बजाज कंपनी ने बजाज फ्रीडम 125 दुनिया की पहली CNG बाइक लांच किया है। बजाज कंपनी ने CNG बाइक बना कर इतिहास रच दिया है। CNG बाइक के आने के बाद सभी बाइक प्रेमियों के जेहन से सिर्फ बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक की वाहवाहियां निकल रही है।


ऐसे बजाज फ्रीडम के चर्चे देखकरअन्य बहुत कंपनियां CNG बाइक और CNG स्कूटर पर रही हैं। TVS कम्पनी भी एक TVS Jupiter 125 CNG Scooter लांच करने की तैयारी कर रही है , जिसे जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करने का दावा कर रही है। TVS कम्पनी के ये स्कूटर दुनिया की पहली TVS Jupiter 125 CNG Scooter होने वाली है।


जो भी लोग ये सोच रहे थे की CNG बाइक तो आ गया मार्केट में लेकिन काश CNG स्कूटर भी आ जाता तो आने ही वाला है CNG स्कूटर जो आपके काश को ख़त्म करेगी ,खास कर महिलाओ के लिए। चूँकि महिलाएं स्कूटर चलने में ही कम्फर्टेबले होती है ऐसे में उनके लिए पर्यावरण अनुकूलित स्कूटर आने वाली है। जो की 125cc CNG इंजन होने वाली है।


भारत में ऐसे कई दो पहिये वाहन निर्माता कंपनियां है जो टॉप पर हैं , उन्ही में से तीसरे नंबर पर TVS कंपनी आती है ,जो भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कूटर निर्माता भी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस CNG स्कूटर की प्रोजेक्ट कोडेम U720 पर काम पहले ही शुरू हो चूका है। TVS कंपनी ने अपने CNG स्कूटर को लांच करने की तैयारी में जुटी है और कंपनी का दावा है की इसी साल 2024 के अंत में या 2025 के पहले महीने में ही लांच करेगी।

जिस तरह बजाज फ्रीडम 125 CNG के साथ साथ उसमें पेट्रोल टैंक भी दिया गया है उसी तरह ही जुपिटर 125 में भी CNG और पेट्रोल टैंक दोनों के साथ आने की उम्मीद है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है की TVS स्कूटर की बॉडी में किस तरह CNG टैंक फिट करती है , ये तो स्कूटर के आने पता चल पाएगा।

TVS Jupiter 125 CNG Scooter के टैंक की बात करे तो 2 किलो की CNG टैंक के साथ आने वाली है और माइलेज की बात करे तो 1 किलोग्राम सीएनजी में 102 किलोमीटर माइलेज देने की क्षमता रखती है।

TVS Jupiter 125 CNG Scooter जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाली है जो होगी दुनिया की पहली CNG स्कूटर ,अब बात करे स्कूटर के कीमत की तो इसका एक्स शोरूम कीमत ₹79299 /- रूपये से लेकर ₹90480 /- लाख रूपये तक है। बजाज फ्रीडम सीएनजी में 125 cc का इंजन वैसी ही जुपिटर सीएनजी में भी 125 cc का इंजन मिलने वाला है।

दुनिया की पहली CNG स्कूटर का नाम क्या है ?

दुनिया की पहली CNG स्कूटर का नाम TVS Jupiter 125 CNG Scooter है।

CNG स्कूटर का इंजन और माइलेज क्या है ?

सीएनजी स्कूटर में 2 किलोग्राम का सीएनजी टैंक दिया गया है। इस स्कूटर में 125 cc का इंजन दिया गया जो की 1 किलोग्राम सीएनजी में 102 किलोमीटर का माइलेज देने वाली है।

CNG स्कूटर कब लांच होने वाली है ?

ये स्कूटर के लांच होने की अनुमानित तिथि 2024 के दिसम्बर है ,अगर नहीं तो 2025 के पहले महीने तक हो जायगी।

CNG स्कूटर की कीमत क्या है ?

सीएनजी स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत ₹79,299 /- रूपये से लेकर ₹90,480 /- लाख रूपये तक है।

इसे भी देखें :

Upcoming Electric Bikes In India 2024

Top 5 Upcoming New Bikes In India 2024

Leave a Comment