TVS Jupiter Price : टीवीएस ने आखिरकार भारत में नेक्स्ट-जेनरेशन ज्यूपिटर 110 लॉन्च कर दिया है। अगर आप कोई ऐसी स्कूटर की तलश में हैं जो अपने फॅमिली सफर के लिए सूटेबल और बेहतर माइलेज के आती हो तो यह TVS Jupiter आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकती है। जब हम स्कूटर लेने की प्लानिंग करते हैं तो बजट का ध्यान सबसे पहले देखते हैं , क्यूंकि मार्केट ऐसे तो बहुत ऑप्शन होते हैं लेकिन अपने बजट पर फिट आने वाली स्कूटर का सही चुनाव करना जरुरी हो जाता है।
यहाँ आपको TVS Jupiter Price के साथ स्कूटर की अन्य विशेषताओं की भी जानकारी मिलेगी। तो लेख को अंत तक पढ़ें और आइये जानते हैं इस TVS Jupiter Price और Specification के बारे में डिटेल से।
TVS Jupiter Price
टीवीएस ज्यूपिटर एक माइलेज स्कूटर है जिसके 4 वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध है। TVS Jupiter Price की बात करें तो स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹ 88,561 रूपये है। वहीं TVS Jupiter के टॉप वेरिएंट की कीमत ₹ 1,02,960 रूपये तक जाती है। दी गयी TVS Jupiter Price ऑन -रोड प्राइस है।
TVS Jupiter डिजाइन
नेक्स्ट-जेनरेशन ज्यूपिटर फॅमिली स्कूटर की डिजाइन उसी चेसिस से की गयी जो जुपिटर 125 के डिजाइन तैयार करने में उपयोग किया था। जिससे नई जुपिटर की लुक्स पहले की तुलना में कहीं अधिक शार्प और अट्रैक्टिव दिखती है। उपभोक्ताओं की मांग के आधार पर डिजाइन की गयी है जिसमे टर्न इंडिकेटर्स के साथ बड़ी एलईडी डीआरएल दिया गया है जिसके कारण स्कूटी फ्रंट सबसे अच्छा दिखता है। साइड से देखने पर भी यह टीवीएस काफी आकर्षक दिखती है क्योंकि इसके डिजाइन एलिमेंट काफी शार्प हैं।

TVS Jupiter इंजन पावर
नई TVS Jupiter में पॉवरफुल इंजन पैक मिलता है जिससे की यह स्कूटी बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करती है। इसमें टीवीएस जुपिटर 113.3cc , एयर कूल्ड इंजन से संचालित होती है ,जो लगभग 8bhp की पावर और 9.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 49 – 54 किलोमीटर / प्रति घंटा माइलेज देती है।
TVS Jupiter परफॉर्मेंस और फीचर्स
परफॉर्मेंस के मामले में भी यह स्कूटर लाजवाब है क्यूंकि नया जुपिटर में एक नई 113.5cc सिंगल-सिलेंडर मोटर मिलता है। साथ ही इस इंजन में एक नया IGo असिस्ट फीचर शामिल किया गया है जो शहर में ओवरटेक करते समय थोड़ा अधिक टॉर्क उत्पन्न करता है। जिससे स्कूटर की परफॉर्मेंस और भी अधिक बेहतरीन हो जाती है। इस ज्यूपिटर स्कूटर का वजन 106 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 5.1 लीटर है। स्कूटर की सिंपल डिजाइन से यह स्कूटर हलकी है जिसे कण्ट्रोल आसानी से की जा सकती है। इसमें आपको 82 kmph की टॉप स्पीड मिलती है ,जो की कम नहीं है।
नया ज्यूपिटर , एक एलईडी डिस्प्ले से लैस है जो बहुत सारी जानकारी दिखाता है। इसमें ब्लूटूथ इंटीग्रेशन भी मिलता है जिसका उपयोग स्मार्टफोन पर राइड डेटा की जांच करने के लिए किया जा सकता है। स्कूटर की खास बात ये है की इसमें बाकि स्कूटर की अपेक्षा सामान रखने की जगह अधिक मिलती है। एक फ़्रंट स्टोरेज बॉक्स और अंडर – सीट स्टोरेज बॉक्स भी जिसमे आप आराम से बहुत सारे सामान रख सकते हैं और सीट के निचे इतनी स्पेस है की आप दो हेलमेट आराम से समा जाता है।

स्कूटर की हलकी और सिंपल सीट डिजाइन लम्बी सफर के लिए आरामदायक साबित होती है और इसे फॅमिली स्कूटर की लिस्ट में सबसे खास बनाती है।
TVS Jupiter स्पेसिफिकेशन
TVS Jupiter Price जो हमने पहले ही देख चूका है , तो बता दे की यह नई जेनरेशन ज्यूपिटर में बहुत ही लाजवाब और मॉडर्न विशेषताएँ दिए गए हैं जिससे की यह स्कूटर और भी अधिक यूजफुल बन जाती है। TVS Jupiter स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स जो इस प्रकार है :
- इंजन क्षमता: 113.3 सीसी, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर
- अधिकतम पावर: 7.91 बीएचपी @ 6500 आरपीएम
- अधिकतम टॉर्क: 9.8 एनएम @ 5000 आरपीएम
- माइलेज (एआरएआई): 53.84 किलोमीटर प्रति लीटर
- राइडिंग रेंज: 249.9 किलोमीटर
- अधिकतम गति: 82 किलोमीटर प्रति घंटा
- कर्ब वज़न: 106 किलोग्राम
- सीट की ऊँचाई: 765 मिलीमीटर
- ईंधन टैंक क्षमता: 5.1 लीटर
TVS Jupiter रंग विकल्प
TVS Jupiter Price जो ₹ 88,561 से शुरू होती है लेकिन भारतीय मार्केट में यह स्कूटर 6 रंगों में उपलब्ध है। जिसमे स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस, डॉन ब्लू मैट, गैलेक्टिक कॉपर मैट, लूनर व्हाइट ग्लॉस, मेट्योर रेड ग्लॉस और टाइटेनियम ग्रे मैट खास रंग शामिल हैं।
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।