TVS Raider 125 New Bike : आज के समय में युवा बाइक लवर्स के लिए बाइक न केवल ट्रांसपोर्ट का जरिया है बल्कि बाइक लेने से पहले बाइक स्टाइलिश डिजाइन और परफॉर्मेंस की भी डिमांड होते हैं। टीवीएस की नई बाइक Raider 125 बिलकुल इसी चीज के लिए बनी है। कम कीमत बजट में ही बाइक में शानदार फीचर्स और दमदार इंजन मिलते हैं।
बाइक में मिलने वाला शानदार फीचर्स और बाइक की युवा स्टाइलिश डिजाइन के साथ बाइक की बेहतरीन माइलेज और कम्फर्टेबले राइडिंग एक्सपीरियंस युवा राइडर्स के बिच काफी पॉपुलर बना हुवा है। इस टीवीएस कम्पनी के कमाल के बाइक में आपको मॉडर्न फीचर्स और शानदार माइलेज परफॉर्मेंस मिल जाती है। तो ,चलिए इस टीवीएस रेडर 125 नई बाइक के बारे में पूरी डिटेल्स में जानते हैं।
TVS Raider 125 की मॉडर्न डिजाइन
सबसे देखते हैं इस TVS की शानदार Raider 125 बाइक की डिजाइन के बारे में तो इस बाइक को बहुत ही आक्रमक तरीके से डिजाइन किया गया है। बाइक में एलईडी हेडलाइट से सुसज्जित , बॉडी-कलर हेडलाइट काउल, बॉडी-कलर फ्रंट फेंडर, स्प्लिट-स्टाइल सैडल, एल्यूमीनियम ग्रैब रेल और एक इंजन काउल जैसे मॉडर्न स्टाइलिंग से तैयार किया गया है , जो राइडर्स को अपनी ओर आकर्षित करता है। बाइक में मिलने वाला डिजाइन बाइक को भीड़ से अलग करती है।

TVS Raider 125 की इंजन और माइलेज
अगर बात करते हैं TVS Raider 125 बाइक के इंजन पावर और माइलेज परफॉर्मेंस की तो इसमें 124.8cc BS6 ,सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, तीन-वाल्व इंजन मिलता है। बाइक में मिलने वाला मजबूत इंजन बाइक 11.2 bhp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करके देता है। यह बाइक न केवल तेज स्पीड से चल सकती है बल्कि शहर की ट्रैफिक और हाईवे में भी शानदार प्रदर्शन करेगी। बाइक की कमाल इंजन पावर से यह बाइक 56.7 kmpl माइलेज और 99 kmph की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।
- इंजन पावर : 124.8सीसी
- माइलेज : 56.7 किलोमीटर / लीटर
- टॉप स्पीड : 99 किलोमीटर / घंटे
- ब्रेकिंग सिस्टम : संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम
- ईंधन टैंक क्षमता : 10 लीटर
- सीट की ऊंचाई : 780 मिमी
- बाइक का वजन : 123 किलोग्राम
TVS Raider 125 की खास फीचर्स
TVS Raider 125 नई बाइक में कई सारे मॉडर्न और कमाल के फीचर्स दिए गए हैं , जिससे यह बाइक अपने केटेगरी में सबसे बेहतर बाइक बनती है। बाइक में मिलने वाले फीचर्स स्पेक्स इस प्रकार है :
- पांच इंच का डिजिटल डिस्प्ले
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- LED हेडलाइट और टेललाइट
- सिंगल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)
- आरामदायक सीट और बेहतरीन सस्पेंशन
- USB चार्जिंग पोर्ट
- स्टाइलिश मस्कुलर फ्यूल टैंक
- दो राइड मोड (इको और पावर)
- इन सभी शानदार फीचर्स के साथ TVS Raider 125 न केवाल स्टाइलिश है बल्कि यूजफुल और सबसे बेहतरीन बाइक बनती है।

TVS Raider 125 की कीमत
रही बात इस Raider 125 बाइक के कीमत की तो कम्पनी ने इस बाइक को कम बजट यानि उचित कीमत में मार्केट में उतारा है। आपको बता दे की टीवीएस कम्पनी ने इस बाइक के पुरे 6 वेरिएंट में पेश किया है। जिसमे रेडर 125 ड्रम की कीमत ₹ 84,869 रूपये [ एक्स – शोरूम ] से शुरू होती है। वहीँ बाइक के टॉप वेरिएंट रेडर 125 स्मार्टएक्सनेक्ट की कीमत ₹ 1,04,330 रूपये [ एक्स – शोरूम ] पड़ जाती है।
इस टॉप वेरिएंट में के सारे आधुनिक फीचर्स जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,कलर टीएफटी डिस्प्ले , टीवीएस स्मार्टएक्सकनेक्ट सिस्टम और नेविगेशन, इनकमिंग कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन जैसे अतिरिक्त फ़ंक्शन मिलते हैं।
TVS Raider 125 के बारे में पूछे गए सवाल !
Q.TVS Raider 125 कितना माइलेज देती है ?
टीवीएस रेडर 125 एक माइलेज बाइक जो 56.7 km प्रति लीटर माइलेज देती है।
Q.TVS Raider 125 टॉप स्पीड कितनी है ?
टीवीएस रेडर 125 की टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है।
Q.TVS Raider 125 कीमत कितनी है ?
टीवीएस रेडर 125 बाइक की कीमत ₹ 84,869 रूपये [ एक्स – शोरूम ] से शुरू होकर ₹ 1,04,330 रूपये तक जाती है।
Q.TVS Raider 125 के कितने रंग विकल्प उपलब्ध हैं ?
इस टीवीएस रेडर 125 बाइक के मार्केट में पुरे 12 रंग विकल्प उपलब्ध है , जिसमे खास रंग है : ब्लेज़िंग ब्लू ,फिएरी येल्लो ,स्ट्रीकिंग रेड ,विकेड ब्लैक ,ब्लैक पैंथर और आयरन मैन नार्डो ग्रे आदि।
Read More : नए अंदाज में Launch हुवी एडवांस फीचर्स वाली New Honda SP160 bike , देखिये कीमत के साथ पूरी डिटेल्स !
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।