Upcoming Bikes in August 2024: Royal Enfield Classic 350 और .BSA Gold Star 650 सहित अगस्त में लांच होंगी ये 4 नई बाइक

Spread the love

बाइक प्रेमियों के लिए 2024 के अगस्त महीना खास होने वाला है , क्यूंकि इस महीने Royal Enfield और Gold Star के साथ साथ कई और भी बाइक और स्कूटी लांच होने वाले हैं। बॉयज और गर्ल्स दोनों के लिए खुसखबरी ला रहा इस साल का मानसून का महीना। टू व्हीलर सेगमेंट में धमाका होने वाला है , चूँकि रॉयल एनफील्ड और टीवीएस जैसी बड़ी कंपनी को टक्कर देने के लिए हीरो ने भी तयारी पूरी कर ली है। आइये देखते हैं Upcoming Bikes in August 2024 के बारे में जिसमे कौन कौन सी बाइक और स्कूटर शामिल हैं।

Upcoming Bikes in August 2024

इस साल 2024 के अगस्त का महीना बहुत खास होने वाला है। इस महीने में रॉयल एनफील्ड की तरफ से और एक नई मॉडल बाइक Royal Enfield Classic 350 लांच हो रही जिसे नए लुक और कुछ खास फीचर्स के साथ तरासा गया है ताकि राइडर्स को पसंद आ सके। लिक हुवी खबरों से मिली जानकारी के अनुसार BSA Gold Star 650 की नई बाइक भी लांच हो सकती है।

बस यही नहीं हीरो कंपनी ने भी अपने नई अवतार Hero XF3R 2024 new model के साथ साथ 2024 TVS Jupiter 110 को लांच करने का खुलासा किया है। देखते हैं Upcoming Bikes in August 2024 में लांच होने वाले बाइक की लिस्ट और उसमे मिलने वाले आधुनिक फीचर्स के बारे में डिटेल्स जानकारी।

1.Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350

रॉयल एनफील्ड को 349 cc का एयर व आयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया गया है। इसमें मिलने वाले शक्तिशाली मोटर 35 kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगी। कंपनी का दावा है की Royal Enfield Classic 350 नई मॉडल बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एलईडी लाइटिंग सिस्टम और कई एडवांस फीचर्स शामिल किया गया है।

इस बाइक की ईंधन दक्षता 12 लीटर का होगा। इसके शानदार फीचर्स और क्लासिक लुक वाली ये बाइक Upcoming Bikes के लिस्ट में शामिल है। जिसकी लॉन्चिंग डेट की इंतिजार में हैं सभी बाइकर युवा , इसकी भारतीय मार्किट में दस्तक देने की अनुमानित तिथि 12 अगस्त 2024 है। इसकी कीमत ₹1,95,000 से ₹ 2,20,000 रूपये तक हो सकती है।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
Engine349 cc Air/Oil Cooled
Max Power20.2 bhp @ 6100 rpm
Max Torque27 Nm @ 4000 rpm
Mileage35 kmpl
Front and Rear Brake TypeDisc
Price₹ 1,95,000 – ₹ 2,20,000 (expected)
Launch Date12 August
Upcoming bike 2024 Royal Enfield Classic 350

2.BSA Gold Star 650

BSA Gold Star 650

BSA Gold Star 650 2024 की नई मॉडल बाइक में 652 cc हेवी इंजन और पावरफुल मोटर का इस्तेमाल किया गया ताकि माइलेज में धाकड़ हो सके। इसमें कुछ आधुनिक डिजाइन करके एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक को नई लुक में दुबारा भारतीय बाज़ार में लांच करने की खबर मिली है जिससे पता चल रहा है की BSA Gold Star बाइक में सिंगल सिलिंडर इसके 45 bhp और 55 nm से हेवी इंजन को शक्ति प्रदान करती है।

इसके इंजन की 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ता है। Upcoming Bikes in August 2024 की लिस्ट में शामिल इस बाइक की लांच होने की उम्मीद 15 अगस्त को की जा रही है। इसकी अनुमानित कीमत ₹3,00,000 से ₹ 3,30,000 रूपये तक होने की उम्मीद की जा रही है।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
Engine652 cc Liquid-cooled
Max Power45 bhp
Max Torque55 Nm
MileageNot confirmed
Front and Rear Brake TypeDisc
Tyre TypeTubeless
Price₹ 3,00,000 – ₹ 3,30,000 (expected)
Launch Date15th Aug 2024 (expected)
Upcoming bike 2024 BSA Gold Star 650

3.Hero XF3R

Hero XF3R

हीरो कंपनी भी एक बेहतरीन माइलेज वाली बाइक के लिए जानी जाती है। सभी दो पहिये वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़ कर एक बाइक लांच क्र रहे हैं ऐसे भी हीरो की पॉपुलर कंपनी ने भी खुलासा किया है की अगस्त के इस मानसून में Hero XF3R की नई मॉडल को लांच करेगा। साथ ही एक स्कूटर भी लांच होने वाला है। Hero XF3R अपकमिंग बाइक को Upcoming Bikes in August 2024 के लिस्ट में शामिल किया जाने वाला ये बाइक में आधुनिक फीचर्स शामिल किये गए हैं।

इस बाइक की अनुमानित कीमत ₹ 1,60,000 से ₹ 1,80,000 तक होने की सम्भावना जताई जा रही है। इस बाइक को भारतीय मार्केट में इसी महीने यानि अगस्त में ही लांच करने की उम्मीद की जा रही है , नहीं तो अक्टूबर के पहले हफ्ते में आ जायगी।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
Engine300 cc
Max Power28 bhp
Transmission6 Speed Manual
MileageNot confirmed
Price₹ 1,60,000 – ₹ 1,80,000 (expected)
Launch DateAugust last week (expected)
Upcoming bike 2024

4.Hero Xoom 160

Hero Xoom 160

Upcoming Bikes in August 2024 के लिस्ट में शामिल होने वाली हीरो की Xoom 160 नई मॉडल स्कूटर है। इसमें 156 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस हीरो की दमदार स्कूटर में आगे और पीछे दोनों पहिये में डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर मिलता है , जो सुरक्षित राइडिंग में मदद करती है। इसके फीचर्स में एलईडी लाइट सिस्टम मिलता है और स्टार्ट में इलेक्ट्रिक स्टार्ट मिलेगा। इसके एडिशनल फीचर्स में रिमोट की एगनिशन्स को शामिल किया गया है।

इसकी सिंपल डिजाइन वाली लुक सभी गर्ल्स को आकर्षित करने वाली है। इसकी अनुमानित कीमत भारतीय मार्केट में ₹ 1,10,000 से ₹ 1,20,000 लाख रूपये होने वाली है। इस स्कूटर के लांच होने की उम्मीद अगस्त के लास्ट हफ्ते में ही की जा रही है।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
Engine156 cc Liquid Cooled
Max Power28 bhp
MileageNot confirmed
Front and Rear Brake TypeDisc
Tyre TypeTubeless
Price₹ 1,10,000 – ₹ 1,20,000 (expected)
Launch DateAugust last week (expected)
Upcoming bike 2024 Hero Xoom 160

Also Read:

Yamaha RX 100 बाइक आ रहा धांसू लुक के साथ मिलेगा शानदार फीचर्स और दमदार इंजन देखें डिटेल्स

Yamaha e01 Electric Scooter 2024 में लांच हो रही है

निष्कर्ष

उपरोक्त सभी नई बाइक्स अगस्त में लांच होने वाली है जिसे हमे Upcoming Bikes in August 2024 के लिस्ट में शामिल करके सभी के डिटेल्स साझा किया है। ये सभी जानकारी bikewale के ऑफिसियल वेबसाइट से ली गयी है। अगर आप और विस्तार जानकारी चाहते हैं तो आप एक बार bikewale.com पर विजिट करें। साथ ही ऐसे और नई बाइक अपडेट जानकारी के लिए Bikehat.in से जुड़े रहें। हर रोज हम आपके लिए ऐसे नई जानकारी साझा करते हैं।

Leave a Comment