Upcoming Electric Bikes In India : 15 अगस्त 2024 को लांच होगा Yezdi Roadking Retro Bike देखें इसके धांसू फीचर्स और कीमत Details

Spread the love

Upcoming Electric Bikes In India : अगर आप स्टाइलिश फाड़ू बाइक के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Yezdi रेट्रो बाइक के फाइनली लांच डेट आ चुकी है , हम आपको बता दे की रोडकिंग बाइक को 15 अगस्त 2024 को भारतीय मार्केट में लांच होने वाला है। नई डिजाइन और नए अंदाज में आने वाला ये बाइक बॉयज के दिल की धड़कन को बढ़ाने वाला है।

बाइक के मॉडल नाम से लग रहा है की ये बाइक मार्केट में धमाल मचाने वाला है। Yezdi Retro Bike में मिलने वाले धांसू फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ इसकी कीमत की विस्तार जानकारी आपको इस लेख में मिलेगा।आइये जान लेते हैं Upcoming Electric Bikes In India में शामिल Yezdi Roadking बाइक के बारे में।

Upcoming Electric Bikes In India

आये दिन हमे देखने को मिलता है, भारत में एक से बढ़ कर एक फाड़ू बाइक की लॉन्चिंग की ख़बरें। मॉडर्न रेट्रो डिजाइन वाली ये बाइक 15 अगस्त को लांच होगा। इसकी मॉडर्न डिजाइन में प्लेन लम्बी आरामदायक सीट को शामिल किया गया जो आपके लम्बी सफर को बनाएंगे खुशनुमा और रैडिंग एक्सपेरिएंस भी मस्त होने वाली है , तो तैयार रहें Yezdi Super बाइक में सफर करने के लिए।

Read Also:

Upcoming Bikes in August 2024: Royal Enfield Classic 350 और .BSA Gold Star 650 सहित अगस्त में लांच होंगी ये 4 नई बाइक

Yezdi Roadking बाइक के इंजन

रोडकिंग में नई अल्फ़ा इंजन में 334 सीसी BS6 कंप्लेंट इंजन पावर मिलेगा। जिसमे मैक्स पावर टॉर्क 29.8 ps का होगा। इसमें मिलने वाला शक्तिशाली इंजन 40kmpl माइलेज देने में सक्षम होता है। इसके अलावा 60 ट्रम्प्फ मिशन का गियर मिलने वाला है। इसके सीट हाइट मॉडरेट देखने को मिल सकता है। इसके फ़्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक मिल सकता है।

Yezdi Roadking

Yezdi Roadking बाइक की डिजाइन

बात करें इसके डिजाइन की तो देखने में ये बाइक मॉडर्न रेट्रो होगा , जिसके फोरहेड को राउंड सेप के हेड लाइट से सुशज्जित किया गया है। चैड़ी हेंडल बार मिलने वाला है और मीटर कंसोल के दो सेटअप देखने को मिल सकता है। अलॉय व्हील्स फ़ोब स्टाइल में ट्यूबलेस टायर देखने को मिलेगा। इसके संस्पेंशन में मिलेगा फ़्रंट में टेलिस्कोप और रियर सस्पेंशन मोनोशॉक शामिल है।

Yezdi Roadking बाइक के फीचर्स

बात करते हैं नई मॉडल बाइक Roadking के फीचर्स की तो इसमें राउंड एलईडी हेड लाइट मिलता है और राउंड डिजिटल मीटर कंसोल तथा एलईडी टेल लाइट शामिल है। मोबाइल एप्प कनेक्टिविटी और नेविगेशन सिस्टम भी देखने को मिलेगा साथ ही चार्जिंग पोर्ट भी ऑफर किया जायगा।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
मॉडलYezdi Roadking
इंजन334 सीसी लिक्विड कूल्ड
अधिकतम टॉर्क29.8 पीएस
माइलेज40 किमी/लीटर
गियर6-स्पीड ट्रांसमिशन
ब्रेक (फ्रंट और रियर)डिस्क
लाइट्सएलईडी (हेडलाइट और टेललाइट)
इंस्ट्रूमेंट कंसोलडिजिटल
स्पीडोमीटरडिजिटल
मोबाइल ऐप कनेक्टिविटीहां
यूएसबी चार्जिंग पोर्टहां
नेविगेशन सिस्टमहां
लॉन्च डेट15 अगस्त 2024
कीमत₹1,90,000 – ₹2,00,000 (अनुमानित)

Yezdi Roadking बाइक की कीमत

15 अगस्त 2024 को लांच होने वाले इस मॉडर्न रेट्रो बाइक की कीमत भारत में 1,90,000/- से 2,00,000/- लाख रूपये तक हो सकती है। Yezdi Roadking बाइक Royal Enfield और Honda के बाइक को टक्कर देने वाला है।

Yezdi Roadking बाइक के कलर

ये Roadking बाइक बहुत अच्छी कलर कॉम्बिनेशंस देखने को मिलेगा। कलर की बात करें तो इसके ब्लू , ब्लैक और ग्रे मार्केट में आपको मिल जायगा।

Yezdi Roadking का मुकाबला

ये बाइक का मुकाबला वर्तमान में उपलब्ध बाइक से होने वाला है। Yezdi रेट्रो बाइक Triumph Scrambler 400 X और Honda CB350RS को टक्कर देने वाला है।

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने देखा Upcoming Electric Bikes In India के बारे में जिसमे Yezdi Roadking नई बाइक शामिल है। अगर आप नई मॉडल बाइक लेने का प्लान किये हैं तो आपके नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करके ले सकते हैं। ऐसे ही ऑटोमोबाइल से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए Bikehat.in से जुड़े रहें।

Leave a Comment