Yamaha E01 Electric Scooter 2024 : इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में शामिल होने आ रही यामाहा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर। ओला , टीवीएस , बजाज , हीरो जैसे बड़ी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर चुकी है अब बारी है यामाहा की। बहुत जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है Yamaha E01 Electric Scooter जो बाकि इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देने वाली है।
यामाहा की तरफ से आने वाली ये Yamaha E01 Electric Scooter 2024 स्कूटर 104 किलोमीटर रेंज देने वाली है और इसकी कीमत भी उचित रखी गयी है।
Yamaha e01 Electric Scooter Battery and Performance
यामाहा कंपनी की ओर से आने वाली इस Yamaha E01 Electric Scooter में 4.9 kWh की बैटरी पैक मिलने वाली है। कंपनी का दावा है की ये स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 104 किलोमीटर तक रेंज क्षमता देगी। इसमें 8.1 kW का पावरफुल मोटर मिलता है।
Yamaha E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल मोटर दी गयी है जिससे की इस स्कूटर की टॉप स्पीड 100km /h होने वाली है।
Model : Yamaha E01 Electric Scooter
Expected Price : 1.15 Lakh
Motor Power : 8.1 kW
Battery Capacity : 4.9 kWh
Range : 104 Km
Brakes : Disc
Tyres : Tubeless
Top Speed : 100 Km/h

Yamaha E01 Electric Scooter Specs
यामाहा की इस आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कुछ इसके खास फीचर्स की जानकारी मिली है जिसमे डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल ट्रीप मीटर शामिल है।
इसके अलावा इसमें कुछ लेटेस्ट फीचर्स भी मिलेंगे जिसमे एलसीडी कंसोल , एलईडी लाइटिंग सिस्टम , कीलेस इग्निशन सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स शामिल है।
सुरक्षा की दृस्टि से कंपनी ने इस स्कूटर में आगे और पीछे दोनों ही पहिये में डिस्क ब्रेक दिया है और साथ ट्युबलेस टायर का इस्तेमाल किया है।
LCD : Console
Speedometer : Digital
Tripmeter : Digital
LED : Lighting
Bluetooth Connectivity : yes
Yamaha E01 Electric Scooter Price
Yamaha E01 Electric Scooter 2024 की प्राइस का खुलासा साफ साफ कंपनी द्वारा नहीं किया गया है लेकिन ख़बरों के मुताबिक इसके लेटेस्ट फीचर्स और इसकी परफॉर्मेंस से अनुमानित प्राइस 1 लाख से 1.15 लाख रूपये तक होने की संभावना बताई जा रही है।
Yamaha E01 Electric Scooter Launch Date
हालाँकि यामाहा की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी तक मार्केट में लांच नहीं हुवी है लेकिन बहुत जल्द ही इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लांच करने की तैयारी कंपनी के द्वारा कर ली गयी है। इस स्कूटर को इसी साल 2024 के अक्टूबर में लांच करने की संभावना जताई जा रही है।
अब देखने की बारी है की यामाहा अपने इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को कब तक मार्केट में इसकी फुल स्पेसिफिकेशन की जानकारी और स्कूटर को मार्केट में पेश करती है।
Yamaha E01 Electric Scooter Competitors
हाल ही में लांच हुवी ओला , टीवीएस , बजाज , हीरो जैसे बड़ी कंपनियों की इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसके चर्चे वर्तमान समय में खूब की जा रही है। इस सभी स्कूटरों को टक्कर देने वाली है यामाहा की आने वाली Yamaha E01 Electric Scooter . यामाहा E01 Electric Scooter की Competitors स्कूटर ये हैं :
Ola S1 Pro
Bajaj Chetak
Hero Electric Optima
इसे भी देखें :
Yamaha Fascino 125 Scooter आ गयी मार्केट में धमाल मचाने देखें इसकी फीचर्स और माइलेज
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।