Yamaha Fascino 125 Scooter खास कर लड़कियों को बहुत पसंद आ रही ये यामाहा की स्कूटर। इसके बेहतरीन परफॉर्मेंस और गजब लुक पे सभी लड़कियां फ़िदा हो रही है। इस स्कूटर में आपको 125 cc का इंजन मिलता है जो 8.04 bhp का पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। स्कूटर आपको 50 kmpl का माइलेज देती है और इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹ 79 900 /- रुपये है।
ये स्कूटर विभिन्न रंग विकल्प में मार्केट में उपलब्ध है और इसके सारे वेरिएंट भी है। अब Yamaha Fascino 125 Scooter आ गयी मार्केट में धमाल मचाने देखें इसकी फीचर्स और माइलेज। आगे देखते हैं इसके शानदार बारे में।
Yamaha Fascino 125 Features

Yamaha Fascino 125 के फीचर्स की बात करे तो इसमें गोल डिजाइन हेडलाइट दिया गया है साथ ही इंस्ट्रूमेंट कंसोल,स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , फ्यूल गेज , hazarts वार्निंग इंडिकेटर्स ,टेललाइट और भी कई डिजिटल और एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं।
चूँकि ये स्कूटर अलग अलग वेरिएंट में मिलेगा जिसके डिस्क वाले में मोबाइल एप कनेक्टिविटी भी आपको मिलेंगे जिसमे ब्लूटूथ कनेक्ट कॉल और एसएमएस अलर्ट भी मिलेगा। साथ ही Low फ्यूल इंडिकेटर , Low आयल इंडिकेटर और Low बैटरी इंडिकेटर भी मिलेगा।
Yamaha Fascino 125 Mileage
आपको Yamaha Fascino 125 में इंजन 125 cc का मिलेगा जो 8.04 bhp का पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सिंगल स्लैंडर टैंक कपैसिटी 5.2 लीटर का दिया गया है। इसके टॉप स्पीड 90 kmph दिया गया है। अगर इसके राइडिंग रेंज आपको बता दे तो 260 km राइडिंग रेंज मिलेगा।
1.3 लीटर का रिज़र्व फ्यूल कपैसिटी भी मिलेगा। स्टार्ट सिस्टम में दोनों ही दिए गए हैं जिसमे किक भी है और सेल्फ भी।
इसका कर्ब वेट 99 kg है। ये स्कूटर आपको डिस्क ब्रेक के साथ आपको मिलने वाला है।



इसे भी देखें :
Yamaha XSR 155 Upcoming Bike In India बहुत जल्द दस्तक देने वाला है भारतीय मार्केट में
Yamaha Fascino 125 Price
Yamaha Fascino 125 स्कूटर के कीमत की बात करे तो अलग अलग वेरिएंट के आधार पर इसका कीमत बढ़ जाता है। इसका एक्स शोरूम कीमत ₹ 79,900/- से शुरू होती है जो हाई कीमत ₹ 91,430/- तक जाती है। ये स्कूटर अनेको रंग में उपलब्ध है जैसे रेड , ब्लू , व्हाइट ,येल्लो ,सिल्वर , ऑरेंज मेटल , ब्लैक , लाइट ब्लू , डार्क ब्लू ,मैरून आदि।
इसे भी देखें :
Upcoming Electric Bikes In India 2024
Top 5 Upcoming New Bikes In India 2024
मैं Annu Kumari , मुझे बाइक से जुड़ी जानकारी रखना और लिखना बहुत पसंद है। Bikehat.in पर मैं प्रति दिन नई बाइक्स और इ – बाइक्स की नवीनतम जानकरी साझा करती हूँ। मैं अपनी रूचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए लेटेस्ट अपडेट लाती हूँ।