पावरफुल इंजन के साथ Launch हुई Yamaha MT-03 Bike : शानदार लुक और जबरदस्त परफॉर्मेंस कीमत बस इतनी

Spread the love

Yamaha MT-03 भारत में जापानी ब्रांड की प्रमुख स्ट्रीटफाइटर में से एक है, जिसे हाल ही में भारत में लांच दिया गया है। इस आर्टिकल में बात करेंगे ,बेहतर माइलेज और पॉवरफुल इंजन के साथ , एडवांस फीचर्स और स्पोर्टी लुक में आने वाली Yamaha MT-03 नई बाइक के बारे में। तो अगर आप भी कोई नई बाइक की तलाश में हैं , जो अच्छी माइलेज के साथ साथ बाइक की डिजाइन भी अट्रैक्टिव हो तो यह MT-03 आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो है। तो चलिए देखते हैं बाइक की कीमत कितनी है और बाइक में मिलने वाले एडवांस इस्पेसिफिकेशन के बारे में।

Read also : 65 kmpl माइलेज के साथ आई Honda CD110 नई बाइक : कम कीमत में मजबूत फीचर्स स्पेक्स

Yamaha MT-03 बाइक का डिजाइन

Yamaha MT-03 बाइक को सिंगल प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ एक आक्रामक स्ट्रीटफाइटर डिज़ाइन मिलता है। बाइक के हेडलाइट का डिज़ाइन यामाहा MT-15 के समान ही है। लेकिन इसका खुला इंजन और टैंक एक्सटेंशन इसे काफी मस्कुलर बनाते हैं और इस बाइक का पिछला हिस्सा यामाहा आर3 जैसा ही दिया गया है।इस डिजाइन के साथ यह बाइक काफी आकर्षक और स्पोर्टी लुक में शानदार लगता है।

Yamaha MT-03 बाइक के फीचर्स

Yamaha MT-03 नई बाइक के फीचर्स की बात करें तो, MT-03 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है ,जो स्पीड, रेव्स, टाइम और ट्रिपमीटर प्रदर्शित करता है। इसके अलावा इसमें डुअल-चैनल एबीएस और बेहतर रौशनी के लिए एलईडी लाइटिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है। जो बाइक के नाईट राइड में सुरक्षित करती है साथ ही बाइक में हेडलाइट एलईडी प्रोजेक्टर दिया जाता है।

Yamaha MT-03 बाइक की इंजन पावर

बात करते हैं Yamaha MT-03 के इंजन की तो इस बाइक को पावर देने के लिए एक 321cc लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया जाता है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से जुड़ा है और 10,750rpm पर 42PS पावर और 9000rpm पर 29.6Nm टॉर्क पैदा करता है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता321 cc
पावर42 पीएस
टॉर्क29.5 एनएम
माइलेज35 किमी/लीटर
राइडिंग रेंज490 किमी
टॉप स्पीड170 किमी/घंटा
ट्रांसमिशन6-स्पीड मैनुअल
कर्ब वज़न167 किग्रा
फ्यूल टैंक क्षमता14 लीटर
सीट की ऊंचाई780 मिमी
ब्रेकडबल डिस्क

Yamaha MT-03 बाइक की माइलेज परफॉर्मेंस

इस शक्तिशाली 321cc इंजन से यह MT-03 बाइक एक लीटर पेट्रोल में 35 किमी माइलेज देता है और 170 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 14 लीटर क्षमता वाली ईंधन टैंक मिलता है , जो इसे 490 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज प्रदान करती है। बाइक का वजन 167 किलोग्राम का है जबकि इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिलीमीटर है।

Yamaha MT-03 बाइक की कीमत

रही बात बाइक के कीमत की तो अभी के समय में Yamaha MT-03 सुपर स्पोर्ट बाइक की कीमत आपके शहर और उसमे शामिल अन्य Prices पर निर्भर करती है। उदहारण के लिए आप देख सकते हैं दिल्ली में MT-03 बाइक की कीमत लगभग ₹ 5,20,525 रूपये (ऑन रोड) पर आती है , जिसमे एक्स -शोरूम ,RTO और इन्सुरेंस की Prices शामिल है , जिसका डिटेल्स इस प्रकार है :

Ex-showroom ₹ 4,59,900
RTO₹ 39,492
Insurance ₹ 21,133
On Road Price in Delhi₹ 5,20,525

इस कीमत को देखकर आप एक अंदाजा लगा सकते हैं की बाइक कीमत कितनी हो सकती है , आपके शहर में इससे कुछ कम या कुछ ज्यादा हो सकती है।

इसे भी देखिये , 155 cc इंजन और सुपर फीचर्स के साथ आई Yamaha MT-15 बाइक, कम कीमत में दे रही सुपर माइलेज !

Yamaha MT-03 बाइक का मुकाबला

भारतीय मार्केट में इस Yamaha MT-03 बाइक का मुकाबला ,300-400cc सेगमेंट में देखा जाए तो KTM Duke 390, TVS Apache RTR 310 और QJ मोटर SRK 400 जैसी बाइक्स से आगे है।

Yamaha MT-03 बाइक के रंग विकल्प

मार्केट में Yamaha MT-03 बाइक के दो खास रंग देखने को मिलता है ,जिसमे मिडनाइट सियान और मिडनाइट ब्लैक खास रंग शामिल है।

Leave a Comment