Yamaha XSR 155 Upcoming Bike in India बहुत जल्द दस्तक देने वाला है भारतीय मार्केट में

Spread the love

वर्तमान समय में भारतीय मार्केट में देखा जाए तो लगभग हर महीने नई नई बाइक लांच हो रहे हैं। सभी कंपनियो में होड़ लगी है , जिससे की बेस्ट फीचर्स और दमदार माइलेज की बाइक पेश कर रहे हैं। ऐसे बहुत से बाइक प्रेमी हैं जो स्टाइलिश बाइक के लांच होने का इंतिजार कर रहे हैं। अगर आप भी किसी ऐसे बाइक के आने का इंतिजार में हैं की लोग देखते ही आकर्षित होने लगे , तो हम आपको बता दे की यामाहा की तरफ से Yamaha XSR 155 बहुत जल्द ही लांच होने वाला है।


इस बाइक में बहुत सारे एडवांस और डिजिटल फीचर्स दिए गए हैं। जो आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है क्यूंकि ये बाइक अपने एडवांस फीचर्स और धांसू लुक के आधार से एक्सपेंसिव होने वाली है। इस बाइक हाईवे माइलेज 52.02 kmph का रेंज देने वाली है। आगे हम आपको इस बाइक के शानदार फीचर्स, माइलेज और इसकी कीमत की जानकारी देने वाले हैं जिससे आप इस बाइक को खरीदने के बारे सोच सकते हैं।

Yamaha XSR 155 Features

इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें बहुत ही मस्त फीचर्स मिलने वाला है। जिसमे लगभग सभी फीचर्स डिजिटल ही होने वाला है ,जैसे स्पीडोमीटर , कंसोल , ट्रिप्टोमीटर और ओडोमीटर सभी डिजिटल मिलेंगे। इसके अलावा मैक्स टॉर्क 14.7 Nm @ 8500 rpm और मैक्स पावर 19.3 PS @ 10000 rpm होगा। इसके फ्यूल टैंक कपैसिटी की बात करे तो इसमें 10 लीटर की मिलने वाला है।


इस बाइक के लाइटिंग सिस्टम की बात करे तो सभी एलईडी टाइप लाइट दिए गए हैं जिसमे हेडलाइट , टेललाइट और टर्न सिग्नल लैंप शामिल है। इसके साथ आपको Low आयल इंडिकेटर और Low फ्यूल इंडिकेटर भी मिलेगा। इसमें फ़्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोप फ्रॉक मिलने वाला है और फ़्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक मिलेगा।

Yamaha XSR 155 Mileage

Yamaha XSR 155 बाइक के माइलेज के बारे आपको बता दे तो इस बाइक में 155 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन और सिंगल सिलिंडर मोटर दिया गया है जिसकी सिटी माइलेज 48.58 kmpl के रेंज देती है जबकि इसकी Highway Mileage 52.02 kmph का रेंज देने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है की इसकी मैक्स स्पीड 135 kmph तक होगी।


इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलेगा और इस बाइक के स्टार्टटिंग सिस्टम के बारे तो इसमें किक नहीं मिलेगा सिर्फ सेल्फ सिस्टम दिया गया है। साथ ही पास स्विच भी दिया गया है टायर टाइप में टियूबलेस मिलने वाला है। ब्रेक में डिस्क ब्रेक के साथ।

Yamaha XSR 155 Price

Yamaha XSR 155 Upcoming Bike in India बहुत जल्द दस्तक देने वाला है भारतीय मार्केट में अब बारी है इसके कीमत जानने की जो की थोड़े एक्सपेंसिव ही है ,लेकिन इसके फीचर्स और माइलेज भी तो जबरदस्त दिए गए हैं। इसका लुक भी राउंड हेड के साथ धाकड़ लगता है। इसकी कीमत लगभग 1,40,000/- रूपये तक होगी। इस बाइक के भारतीय मार्केट में लांच होने की तिथि इसी साल 2024 के अंत दिसम्बर तक बताई जा रही है।

इसे भी देखें :

Yamaha FZ X Price In India भारतीय बाज़ार में आ चुकी है धूम मचाने, क्या है इसकी मॉडर्न Features और Power & Performance देखें पूरी डिटेल्स

Yamaha XSR 155 Launch Date

बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस बाइक के लांच होने का इंतिजार कर रहे हैं। अगर आप भी उन्ही मेसे हैं तो इसी साल 2024 दिसम्बर में ही आपकी इंतिजार की घडी समाप्त होने वाली है क्यूंकि कंपनी के कुछ सूचनाएं लिक चला है की दिसम्बर में ये बाइक भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाली है।

Expected Launch Date : December 2024
Expected Price : 1,40,000 /- Lakh

Yamaha XSR 155 Colours

Yamaha XSR 155 के कलर कॉम्बिनेशंस भी बहुत अच्छी मिलने वाली है आपको। ये मार्केट में 4 रंग विकल्प में आने वाला है। रेड ब्लैक ग्रे और ग्रीन। चारो बहुत ही बेहतरीन रंगों में से एक है , जो की इस बाइक के लुक को अलग ही अंदाज देने वाले हैं।

इसे भी देखें :

TVS Jupiter 125 CNG Scooter जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाली है जो होगी दुनिया की पहली CNG स्कूटर ,जाने कितनी होगी कीमत

Top 5 Upcoming New Bikes In India 2024

Upcoming Electric Bikes In India 2024

Leave a Comment